जयपुर। डीजीएफटी ने चार लाख मैट्रिक टन उड़द आया की समय अवधि 31 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 कर दी है। जैसे कि समय अवधि बदली गई है तो जून माह के लाइसेंस डीजीएफटी द्वारा जल्द जारी किए जाएंगे। इसका बाजार पर विपरीत असर पड़ेगा और अभी बाजार में उड़द के भाव 200 से ₹300 प्रति क्विंटल घटाकर बोले जा रहे हैं। गौरतलब है कि बैकलॉग का उड़द भी भारतीय बंदरगाहों पर जल्द आने वाला है। वर्तमान मार्केटिंग ईयर के लिए उड़द आयात के बैकलॉग की अवधि को बढ़ाकर 31 मई 2020 किया गया है। वहीं अगस्त माह से खरीफ की फसल भी बाजार में आने लगेगी। इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में उड़द के भाव पर दबाव की स्थिति बनी रहेगी।
Post Top Ad
Tuesday, May 26, 2020

उड़द आयात की समयावधि घटाई, भावों पर दबाव
Tags
# commodity
# Feature
Share This
About Karobar Today
Feature
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment