कोटा। आवके धनिये की आज भी कल के समान रहकर 15000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार हल्के चालू मालों में समान भावों पर खुले लेकिन बढ़िया ईगल व स्कुटर मालों में कमजोर लेवाली से 50 &100 रु मन्दे रहे थे जो दोपहर के लंच के समय तक चल रहे। ऑक्शन में पुनः हल्के सुधार के साथ समान भावों पर ट्रेड कर रहे थे। लेवाली हल्के चालू मालों में फिर भी बनी हुई थी वही मीडियम क्वालिटी के माल चालू ऑक्शन में 50 से 75 रु के फर्क पर बिक रहे थे डिमांड कमजोर व एवरेज बनी रही। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू मालों में समान पोजिशन पर तथा मीडियम क्वालिटी के मालो में 50 रु की मंदी के साथ हल्की कमजोरी पर बने रहे।
बारां में आवक 1500 बोरी तथा एनसीडेक्स को देखते स्टैंड खुले वहीं कोटा अवकाश रहा ,मध्यप्रदेश के गुना में रेकॉर्ड 25000 बोरी बाज़ार स्टैंड रहे, कुंभराज में बाज़ार स्टैंड बने रहेआवक 15000/ 17000 की रही, वहीं गुजरात में गोंडल मण्डी में आवक पेंडिंग माल में से 18000 बोरी की नीलामी हुई भाव बने रहे। कुछ बिल्टियो में राजस्थान बादामी5600/
5700 ईगल 5900/6000/ तथा गुजरात ईगल 5700/तथा 5800/गुजरात ईगल से ऊंचा माल के भाव रहें।
अन्य स्पाइसेज के भाव टैक्स पैड मशीन क्लीन सोरटेक्स इस प्रकार रहे-मेथी 4650/राय डा 5075/कलोंजी17000/ 2% केश डिस्काउंट पर काम हुए।
टैक्स अलग में राजस्थान जीरा 14000/से17000/वहीं गुजरात 13500/से16500/सोंफ राजस्थान 6800/से 14000/गुजरात 5500/से 7500/क्वालिटी अनुसार भाव रहे।
सरसो पीली छोटी 6000/मोटी 7000/जोधपुर स्पॉट के भाव काम हुआ।
काम काज सामान्य रहे।
धनिया के भाव
बादामी 4700 से 4850 रु
ईगल 4950 से 5150 रु
स्कुटर 5250 से 5550 रु
चालू रंगदार 5750 से 6800 रु
बढ़िया रंगदार 7200 से 8400 रु
एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 11500 रु
स्पेशल12500 से 15000 रु।
स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक
No comments:
Post a Comment