रामगंज मंडी। आवके धनिया की आज काफी घटकर मात्र 7000 बोरी के लगभग रही। बाजार 50 &100 रु की तेजी के साथ खुले जो आज की नीलामी के पूरे होने तक तेजी पर ही बने रहे तेजी मुख्यतः हल्के चालू क्वालिटी के मालो में दिखाई दी लेवाली भी उन्ही मालो में अधिक रही आवको की कमी को देखते हुए अपने सौदे जल्दी पूरे करने के कारण लेवाली भी जोरदार बनी रही। मौसम कल दोपहर के बाद खराब हो गया था व बारिश होने से कृषि जीन्स की काफी ढेरियां भीग गई थी जिन्हें बारिश के रुकने के उपरांत बेचा गया आज मौसम कल की अपेक्षा ठीक दिखाई दे रहा है। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू बादामी व मीडियम रेंज की क्वालिटी के मालो में 50 से 75 रु की तेजी के साथ मजबूती पर बने रहे।कोटा मण्डी मे आज 3000/4000 बोरी माल था बाज़ार स्टैंड रहे गुना मंडी में आज 25000/30000 बोरी माल आया बाज़ार ओवरऑल 50/100 ठीक रहा। कुंभराज में10000/
12000 बोरी मार्केट 100 रुपए ठीक रहा। बारां में आज अवकाश था,वहीं गोंडल आवक 1500/2000 हज़ार पेंडिंग माल की रहीं,बाज़ार स्टैंड रहे, गोंडल में आज आवक खुलेगी शाम को सही स्थिति का पता लगेगा। वहीं बात करे गुजरात की अन्य मंडियों की, तो वहां भी स्तिथि कमोबेश स्टैंड की ही रही, वही धनिया बिल्टी बादामी राजस्थान 5900/6000 ईगल 6200/6300 तथा गुजरात ईगल 6000/ ईगल से ऊंचा 6100/नेट केश 100 केजी के भाव रहे।
मेथी 5050/कलोंजी 19000/ अजवाइन 12500/से 16000/बोल्ड अजवाइन 18000/19000
काली सरसो एवरेज 5075/
सरसो एवरेज बोल्ड 5375/
आल जीएसटी पैड 2% डिस्काउंट के भाव रहे।
वहीं टैक्स अलग में पीली सरसों बारीक 6600/रूपए एवम् मोटी के 7500/रूपए रहे, कामकाज सामान्य रहें। जीरा जीएसटी अलग में गुजरात 13500/से 16500/तथा जीरा राजस्थान 14000/से 17500/ पर मजबूत बने रहे। सोंफ टैक्स अलग में 6000/11000 एवम् राजस्थान 6000/ से 12000/क्वालिटी नुसार भाव रहे। निसर्ग के कारण 2-3 दिन व्यापार डिस्टर्ब ही रहने की संभावना थी आज फिर मौसम खराब है।
धनिया के भाव
बादामी 4750 से 4950 रु ईगल 5000 से 5250 रु स्कुटर 5300 से 5550 रु चालू रंगदार 5750 से 6800 बढ़िया रंगदार 7200 से 8600 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 12000 रु स्पेशल 14000 रु।
स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक
No comments:
Post a Comment