चने की सरकारी खरीद लक्ष्य से 35% कम, काबुली चने में बेहतर कारोबारी संभावनाएं - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 12, 2020

चने की सरकारी खरीद लक्ष्य से 35% कम, काबुली चने में बेहतर कारोबारी संभावनाएं

Government procurement of chana 35% lower than target



जयपुर। देश में सरकारों द्वारा चने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। इस वर्ष सरकार ने 22 लाख टन चने की खरीद का लक्ष्य रखा था। जबकि 8 जून तक सरकारी एजेंसियों ने 14.1 लाख टन चने की खरीद की है जो कि सरकार के लक्ष्य का 65% है। चने के प्रमुख उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश में अब तक 5.07 लाख टन चने की खरीद की गई है। मध्यप्रदेश में चना खरीद की गति अपेक्षाकृत धीमी है। जब तक सरकार खरीद में छूट नहीं देती तब तक यह गति इसी प्रकार बनी रहने की संभावना है। सरकार पर खरीद की तारीख को बढ़ाकर 30 जून करने का दबाव है। पिछले 2 वर्षों से सरकारी एजेंसियों द्वारा चने की बिक्री निम्न भाव पर करने के कारण चना एमएसपी से काफी नीचे बिक रहा है और चने के हाजिर बाजार पर इसका भारी प्रभाव पड़ा है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष चने का उत्पादन 109 लाख टन हो सकता है जो कि गत वर्ष 99 लाख टन था। उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ भारी मात्रा में सरकारी स्टाक के चलते चने के भाव दबे रहने की ज्यादा संभावना है। 
काबुली चना में है संभावना- इस वर्ष देश में और देश से बाहर काबुली चने का उत्पादन घटा है। भारतीय काबुली चने की क्वालिटी काफी बेहतर है। ऐसे में आने वाले दिनों में काबुली चने की निर्यात संभावनाएं काफी ज्यादा है। बढ़ती हुई मांग के चलते काबुली चना की कीमतों में बढ़त की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad