रामगंजमंडी में धनिया आवक 12000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 9, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक 12000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज






कोटा। आवके धनिया की आज भी लगभग-लगभग 12000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार समान भावो पर खुले व अच्छी लेवाली के साथ 50 से 100 रु के अप-डाउन के साथ समान भावो पर ही बने रहे। अच्छी लेवाली से हल्के चालू मालो में आज भी 50 रु तेज नजर आए वही बढ़िया बादामी व ईगल मालो में बाजार लगभग समान भावो पर बने दिखाई दिए। धनिए में बाहरी डिमांड भी जोरदार बनी हुई है। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू व पुराने टाइप के मालो में 50 रु की तेजी पर तथा अन्य बढ़िया  बादामी व ईगल क्वालिटी के मालो मालो में स्टेंड भावो के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।।रामगंजमंडी 08 जून 2020 धनिया आवक 11000 बोरी मार्केट 100 से 125 रु तेज।।
बादामी 4700 से 4850 रु ईगल 4900 से 5150 रु स्कुटर 5250 से 5450 रु चालू रंगदार 5700 से 6800 बढ़िया रंगदार 7200 से 8400 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 8800 से 10500 रु स्पेशल 11000 से 14000 रु।।
आवके धनिया की आज 11000 बोरी के आसपास बनी रही मंडी प्रशाशन की ओर से निर्धारित टोकन पर से प्रतिबंध हटाने पर भी धनिये की आवको में वह प्रेशर मंडि में नही दिखाई दिया जिसकी संभावना बन रही थी व माल हल्की आवके बढ़कर सीमित मात्रा में ही आया। बाजार आज शुरुआत से 100 से 150 रु की तेजी के साथ खुले थे जो बाद में भी बने रहे। लेवाली पावर आज अच्छी आवको के साथ-साथ जोरदार बना रहा कारणवश अच्छी लेवाली के चलते बाजार 100 से 125 रु तेज रही वही कुछ मीडियम क्वालिटी के माल 200 रु ऊपर में भी बिकते देखे गए। मौसम आज खुला रहा धूप के हल्की छाव भी बनी रही। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी  मालो में क्वालिटी अनुसार 100 से 125 रु की तेजी के साथ मजबूती पर बने रहे।।
कोटा मण्डी मे 5000 बोरी आवक रही बाज़ार स्टैंड रहे बारां, गुना, मंडी में आज अवकाश रहा। कुंभराज में7000/8000 बोरी धनिया था भाव 100 रुपया तेज़ रहे,वहीं गोंडल आवक 20000 हज़ार रहीं बाज़ार 100 तेज़ रहे, वहीं बात करे गुजरात की अन्य मंडियों की तो कमोबेश वहां भी बाज़ार औसतन 100 रूपए तेज़ रहे,  वही धनिया बिल्टी बादामी 5900/6000 ईगल 6200/6300 तथा गुजरात ईगल 6000/ ईगल से ऊंचा 6200/नेट केश 100 केजी के भाव रहे।
मेथी 5000/कलोंजी 18800/ 19000अजवाइन 12500/से 16000/बोल्ड अजवाइन 18000/19000
काली सरसो एवरेज 5075/
सरसो एवरेज बोल्ड 5425/
आल जीएसटी पैड 2% डिस्काउंट के भाव रहे।
वहीं टैक्स अलग में पीली सरसों बारीक 6700/रूपए एवम् मोटी के 7600/रूपए रहे, कामकाज सामान्य रहें। जीरा जीएसटी अलग में गुजरात 13500/से 16500/तथा जीरा राजस्थान 14000/से 17500/ पर मजबूत बने रहे। सोंफ टैक्स अलग में 6000/11000 एवम् राजस्थान 6000/ से 12000/क्वालिटी नुसार भाव रहे। दो दिन पूर्व कोटा में निसर्ग तूफान के कारण शानदार वर्षा दर्ज की गई थी। इसलिए 1-2 दिन सभी जिंसो की आवक कम रही, मौसम आज ठीक रहा। निसर्ग के कारण 2-3 दिन व्यापार डिस्टर्ब ही रहने की संभावना थी अब मौसम ठीक है।
धनिया के भाव
बादामी 4700 से 4900 रु ईगल 4950 से 5150 रु स्कुटर 5250 से 5450 रु चालू रंगदार 5700 से 6800 बढ़िया रंगदार 7200 से 8400 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 8800 से 10500 रु स्पेशल 11000 से 14000 रु।
व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad