रामगंजमंडी में धनिया आवक 5000 बोरी ,मार्केट 50 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 18, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक 5000 बोरी ,मार्केट 50 रु तेज





रामगंजमंडी। धनिया की आवक आज घटकर मात्र 5000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार अच्छी लेवाली से आज भी सुधार के साथ खुले तथा कुछ छुटपुट मालो को छोड़कर बाकी लगभग सभी अन्य मालो में क्वालिटी अनुसार 50 से 75 रु तेज दिखाई दिए कम आवको ने व्यापारी की मनोस्थिति को कमजोर किया तथा सभी अपने बिके सोदे पूरे करने में लगे रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज कुछ मालो में समान तथा बाकी सभी अन्य ।मालो में 50 रु की तेजी के साथ तेजी के साथ मजबूती पर बने रहे। कोटा मण्डी मे आज धनिया मण्डी में आवक 8000 बोरी है बाज़ार 100/200 क्वालिटीनुसार ठीक रहे, बारां मण्डी धनिया की बंद थी , भवानीमंडी 3500 बोरी थी बाज़ार 100/200 ठीक थे,गुना मण्डी 20000 बोरी धनिया था मार्केट 100/200 तेज़ थे और कुंभराज 8000 बोरी की आवक थी बाज़ार 100/150 तेज़ थे,वहीं गोंडल मण्डी में आज पेंडिंग 10000 बोरी धनिया में बाज़ार 100 रूपए तेज़ रहे, राजकोट धनिया मण्डी में आज पेंडिंग 4500 बोरी था बाजार था मार्केट 50/100 ठीक था, जूनागढ़ 3000 बोरी धनिया था बाज़ार 50/100 तेज़ थे वैसे ही जेतपुर में मात्र 500 बोरी आवक में धनिया बाज़ार ठीक रहे। कोटा में धूप छाव जैसा मौसम रहा उमस व गर्मी बराबर है, बादल छाए हुवे है लेकिन कोटा व आसपास कहीं वर्षा के समाचार नहीं है। टैक्स पैड बिल्टियो में बादामी 6000/ ईगल 6400/6500 वहीं गुजरात ईगल 6200/ईगल से अच्छा 6300/का भाव नेट कैश है, वहीं जीएसटी पैड 2% डिस्काउंट में मैथी 5100/5150 तथा कलौंजी 20500/20700 रूपए, काली सरसो एवरेज 5200/मीडियम 5500/बोल्ड 5800/नेट कैशअजवाइन 13500/से 20000 के भाव है। अलसी सोर्टेक्श 5500/
5600/ 2% डिस्काउंट जीएसटी पैड रहा।
जीएसटी अलग/नेट केश
सोंफ 6000/से 15000/क्वालिटी नुसार भाव है, जीरा13500/ से 16500/ गुजरात का तथा 13500/से 17500/राजस्थान का भाव रहे, पीली सरसों छोटी 6400/ एवम् बोल्ड 7400/जीएसटी अलग के भाव रहे।
धनिया के भाव
बादामी 4800 से 5050 रु ईगल 5100 से 5300 रु स्कुटर 5400 से 5700 रु चालू रंगदार 5900 से 7200 बढ़िया रंगदार 7600 से 9000 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 9500 से 12500 रु
व्यापार दूत ट्रेड लिंक


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad