खरीफ दलहन की बुवाई का क्षेत्रफल बढ़कर हुआ 64.2 लाख हेक्टेयर - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 14, 2020

खरीफ दलहन की बुवाई का क्षेत्रफल बढ़कर हुआ 64.2 लाख हेक्टेयर





Kharif Pulses Area Increased To 64.2 Lakh Ha

जयपुर। वर्तमान मानसून के मौसम में खरीफ दलहन की बुवाई का क्षेत्रफल गत वर्ष के मुकाबले करीब 2 गुना बढ़कर 64.2 लाख हेक्टेयर हो गया है। देश में अच्छे मानसून के चलते खरीफ दलहन की बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ा है। गत वर्ष ने वर्तमान तारीख तक भारतीय किसानों ने 24.4 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर ही दलहन की बुवाई की थी। जानकारों का मानना है की दलहन का न्यूनतम समर्थन मूल्य अच्छा होने, मानसून की स्थिति बेहतर होने और सरकार की ओर से आसान खरीद प्रक्रिया के चलते किसान दलहन की बुवाई के प्रति आकर्षित हुए हैं और अधिक मात्रा में दलहनी फसलों की बुवाई कर रहे हैं। अगर आगे मौसम अनुकूल रहा तो तिलहन की बुवाई क्षेत्रफल में 10 से 15% की बढ़ोतरी हो सकती है और आगे दलहन का उत्पादन भी अच्छा रह सकता है। गौरतलब है कि देश में अभी भी बड़ी मात्रा में दलहनी-तिलहनी फसलों का आयात करना पड़ता है इसलिए सरकार भी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत तिलहन और दलहन की फसलों को अधिक से अधिक प्राथमिकता से देश में उगाने को प्रोत्साहित कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad