डीओसी का निर्यात जुलाई में 12 फीसदी बढ़ा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

डीओसी का निर्यात जुलाई में 12 फीसदी बढ़ा

 



Soya doc export increase in July



नई​ दिल्ली। जुलाई में डीओसी के निर्यात में 12.44 फीसदी की बढ़कर कुल निर्यात 2,62,085 टन का हुआ है जबकि पिछले साल 2,33,042 टन का ही निर्यात हुआ था।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू​ वित्त वर्ष 2020-21 के पहले चार महीनों में डीओसी के निर्यात में 8 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इस दौरान 8,41,195 टन डीओसी का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अविध में  9,17,811 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में सरसों डीओसी के निर्यात में 17 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 4,36,480 टन का हुआ है जबकि​ पिछले वित्त वर्ष की समान अविध में इसका निर्यात 3,73,477 टन का ही हुआ था।

जून के मुकाबले जुलाई में जहां सरसों डीओसी की कीमतों में सुधार आया है वहीं सोया डीओसी की कीमतों में नरमी दर्ज की गई। जुलाई में सरसों डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 216 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि जून में इसके भाव 214 डॉलर प्रति टन थे। सोया डीओसी के भाव जून के 442 डॉलर प्रति टन से घटकर जुलाई में 440 डॉलर प्रति टन रह गए। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में जहां वियतनाम, यूएसए और ताइवान को डीओसी का निर्यात बढ़ा है, वहीं दक्षिण कोरिया और थाइलैंड को हुए निर्यात में कमी आई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad