1 दिसम्बर से एनएसई पर कच्चे सोयाबीन तेल वायदा में ट्रेडिंग होगी शुरू - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 18, 2020

1 दिसम्बर से एनएसई पर कच्चे सोयाबीन तेल वायदा में ट्रेडिंग होगी शुरू



Nse start first commodity futures in soya oil




जयपुर। देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने कमोडिटी मार्केट में कारोबार शुरू करने की घोषणा कर दी है। हालिया घोषणा के अनुसार एनएसई पर पहला कमोडिटी वायदा कच्चा सोयाबीन के तेल का होगा। एनएसई की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार 1 दिसम्बर से कच्चे सोयाबीन तेल वायदा में ट्रेडिंग शुरू हो जायेगी। इस संबंध में एनएसई के एमडी और सीईओ विक्रम लिमाये ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे प्रमुख खाद्य तेल उपभोक्ता है और यहां पर कच्चे सोयाबीन तेल में प्रभावी हेजिंग करने की
आवश्यकता है। यह प्रोडक्ट बाजार प्रतिभागियों के लिए कीमत जोखिम प्रबंधन के एक टूल के रूप में शानदार भूमिका निभायेगा। एनएसई के अधिकारियों के अनुसार कॉन्ट्रेक्ट से सोयाबीन ऑयल प्रसंस्करण इकाईयों और संबंधित उद्योग सोयाबीन तेल कीमत जोखिम को हेजिंग के माध्यम से सीमित कर सकेंगे। कॉन्ट्रेक्ट मासिक रूप से एक्सपॉयर होने वाला केश सेटल्ड कॉन्ट्रेक्ट होगा और इसका लॉट साईज 10 मिट्रिक टन होगा। इसका प्राईस बैंचमार्क मार्केट कांडला होगा।   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad