पशु आहार निर्माताओं की बढ़ती मांग से कपास खली के 2200 रुपये बनने की संभावना प्रबल - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 19, 2020

पशु आहार निर्माताओं की बढ़ती मांग से कपास खली के 2200 रुपये बनने की संभावना प्रबल

 



Cottonseed oil cake may hit 2200 level
Add caption






जयपुर। वर्तमान भावों पर पशु आहार निर्माताओं को कपास खली में खरीद वाजिब लग रही है क्योंकि सोया खली और सरसों खली की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में पशु आहार निर्माता वर्तमान कीमतों पर कपास खली की कीमतों को वाजिब मानकर वहां पर अधिक खरीद कर रहे हैं। तकनीकी रूप से देखें तो कपास खली लंबे समय से 1700 से 2200 की रेंज में कारोबार कर रहा है। शोर्ट टर्म चार्ट पर कोटन सीड ऑयल  केक यानि कपास खली के एनसीडीएक्स 18 दिसम्बर एक्सपॉयरी में 1920 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट आया है। ऐसे में मध्यम अवधि में कपास खली के 2200 रुपये बनने की संभावना प्रबल नजर आ रही है। इसके लिए 1850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना उचित होगा। शुक्रवार को कादी और आकोला मंडी में कॉटन सीड ऑयल केक में 30 से 40 रुपये प्रति क्ंिवटल की तेजी दर्ज की गई। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad