रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 4000 से 4500 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 20, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 4000 से 4500 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज





Ramganj madi daily price update in Hindi










रामगंजमंडी।आवके धनिये की आज 4500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार शुरुआत में समान पोजिशन पर खुले व लगभग समान भावो पर ही बने रहे हालांकि आज कुछ हल्के चालू व पुराने मालो में कल की अपेक्षा 50 & 100 रु तेज दिखाई दिए लेकिन बादामी व ईगल क्वालिटी के माल अपने कल के भावो पर ही बने रहे। लेवाली पावर ठीकठाक बना रहा लेकिन बाहरी डिमांडे कमजोर रही। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू व पुराने मालो में 50 से 75 रु के सुधार पर तथा बाकी अन्य सभी मालो में क्वालिटी अनुसार अपने स्टेंड भावो पर बने हुए रहे।। वहीं कोटा में आवक 800 बोरी रहीं, बाज़ार समान रूप रहें। बारन 2000 बोरी स्टैंड रहे। छबड़ा 250 बोरी बाज़ार समान रहे। एम पी की बात करे तो गुना आवक 4000 बोरी बाज़ार समान या कुछ क्वालिटी में 50 डाउन रहे, वहीं नीमच 1000 बोरी बाज़ार समान रहे। गुजरात में गोंडल मण्डी 1100 बोरी बाज़ार समान तथा राजकोट 300 बोरी पर समान रहे, बुवाई की रिपोर्ट धीरे धीरे आने लगी है पूरी रिपोर्ट दिसंबर में आ जाएगी तभी बाज़ार ऊपर नीचे होगा। वहीं बिल्टियो में कोटा बारन गुना 6400/6500 रामगंज मण्डी कुंभराज 6700/वहीं ईगल 6700/से 6900/ क्वालिटी वाइस रहे।
धनिया का भाव
चालू हल्का व पुराना 4900 से 5200 रु बदामी 5250 से 5500 रु ईगल 5650 से 5900 रु स्कुटर 6000 से 6200 रु रंगदार & कोल्ड 6500 से 7400 रु बेस्ट ग्रीन कोल्ड क्वालिटी 7800 से 9500 रु काला (ब्लेक) चालू 4500 से 4700 रु बेस्ट (ब्लेक) 4850 रु। 
व्यापार दूत 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad