LIC INDIA का शेयर हुआ बॉटम आउट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 16, 2022

LIC INDIA का शेयर हुआ बॉटम आउट

 

LIC India bottom out on chart


LIC INDIA का शेयर हुआ बॉटम आउट

   गौरतलब है कि मई 2022 में एलआईसी इंडिया का आईपीओ आया था। तब रिटेल निवेशकों को ₹902 प्रति शेयर में कंपनी के शेयर मिले थे। लिस्टिंग के बाद से ही एलआईसी इंडिया के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। लेकिन वर्तमान चार्ट को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी का शेयर बॉटम आउट हो गया है। गत सप्ताह ही कंपनी ने अपने जून तिमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। जहां कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्शाई है। 

LIC INDIA  के वित्तीय परिणामों का विश्लेषण


30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एलआईसी ने कुल प्रीमियम आय में गत वित्त वर्ष में अर्जित 81,721 करोड़ रुपए के मुकाबले 20.35 प्रतिशत की वृद्धि के 98,352 करोड़ रुपए का कुल प्रीमियम आय अर्जित किया है।  30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एलआईसी ने गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में अर्जित 2.94 करोड़ रुपए के मुकाबले 682.88 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।  

क्या कहता है LIC INDIA का चार्ट 

लिस्टिंग के बाद से ही ₹900 के स्तर से कंपनी का शेयर लगातार गिर रहा है। ₹790 के पास कंपनी के शेयर ने संभलने की कोशिश की थी लेकिन फिर से गिरावट आई। 13 जून से ही कंपनी का शेयर ₹720 से ₹680 के बीच में कंसोलिडेशन कर रहा है। वित्तीय परिणामों के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में वॉल्यूम के साथ बॉटम आउट नजर आ रहा है। इसी वॉल्यूम के साथ अगर कंपनी का शेयर ₹720 के ऊपर ट्रेड करता है तो इसे ब्रेकआउट माना जाएगा। मध्यम अवधि के निवेशक इसमें ₹790 का स्तर देख सकते हैं जबकि निवेशकों को ₹680 से नीचे का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
कारोबार टुडे रिसर्च
नोट: निवेशकों को कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले पंजीकृत निवेश सलाहकारों की सलाह लेनी चाहिए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad