LIC INDIA का शेयर हुआ बॉटम आउट
गौरतलब है कि मई 2022 में एलआईसी इंडिया का आईपीओ आया था। तब रिटेल निवेशकों को ₹902 प्रति शेयर में कंपनी के शेयर मिले थे। लिस्टिंग के बाद से ही एलआईसी इंडिया के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। लेकिन वर्तमान चार्ट को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी का शेयर बॉटम आउट हो गया है। गत सप्ताह ही कंपनी ने अपने जून तिमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। जहां कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्शाई है।
LIC INDIA के वित्तीय परिणामों का विश्लेषण
30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एलआईसी ने कुल प्रीमियम आय में गत वित्त वर्ष में अर्जित 81,721 करोड़ रुपए के मुकाबले 20.35 प्रतिशत की वृद्धि के 98,352 करोड़ रुपए का कुल प्रीमियम आय अर्जित किया है। 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एलआईसी ने गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में अर्जित 2.94 करोड़ रुपए के मुकाबले 682.88 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
No comments:
Post a Comment