प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2018 में हुआ शिक्षकों का सम्मान - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 7, 2018

प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2018 में हुआ शिक्षकों का सम्मान





principle and teachers award 2018 news in hindi


120 शैक्षिक संस्थानों के 120  प्रिंसिपल एवं 120 टीचर का हुआ सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र मे समाज के प्रति प्रेरणा स्त्रोत रहे पाँच लोगो का  " माला माथुर मेमोरियल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स "  से  हुआ  सम्मान

जयपुर।  लाइफ-स्टाइल मैगजीन सिम्पली जयपुर एवं रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट , हेल्पेज इंडिया , रोटरी क्लब जयपुर - सिटीजन और थार सर्वोदय संस्थान, ग्लोबल वीमेन पावर द्वारा  शिक्षकों के सम्मान में '7th प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड  2018  कार्यक्रम शुक्रवार 7 सितम्बर,2018 को बिड़ला सभागार, जयपुर में  आयोजित किया, कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मैगजीन के सीईओ/ मैनेजिंग एडिटर सोमेन्द्र हर्ष ने कहा, "शिक्षकों का सम्मान हमारी संस्कृति है और इसी संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सिम्पली जयपुर ने पिछले 6  सालों से इसे निभाने की पूरी कोशिश की है। आज हम इसकी सातवीं कड़ी के साथ आपके समक्ष उपस्थित हैं। "
शुक्रवार 7 सितम्बर को  शहर के बिडला अॉडिटोरियम  में आयोजित किये गये इस सम्मान समारोह में प्री स्कूल के 8, सरकारी स्कूल के 31, निजी स्कूल के 61, कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज(सरकारी एवं  निजी) के 13, कोचिंग संस्थान के 7 प्रिंसीपल्स एवं टीचर्स, कुल 120  प्रिंसीपल्स एवं 120 टीचर्स का सम्मान किया जायेगा।  जिसमे संतजेवियर स्कूल ,महारानी गायत्री देवी स्कूल   द पैलेस स्कूल ,  महावीर पब्लिक स्कूल , रेयान इंटरनेशनल स्कूल , कनोड़िया कालेज , आलोक मेमोरियल स्कूल, गवर्नमेंट डूंगर  कॉलेज, प्रथम शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट, सहयोग सीनियर सेकण्डरी स्कूल, जयपुर सहित  विभिन्न शहरों बीकानेर चूरू, झुंझुनू , अलवर, अजमेर, ब्यावर, कोटा, राजसमंद, बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर के अलावा, अन्य राज्यों जालना, महाराष्ट्र, पुणे, मध्य प्रदेश, बंगलौर, भिवाड़ी, हरियाणा से प्रिंसीपल्स एवं टीचर्स  को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बारहवीं कक्षा  मे  साइंस एवं कॉमर्स , आर्ट्स के  बेस्ट पांच - पांच छात्र - छात्राओं  को मैडल व  प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त  शिक्षा के क्षेत्र  मे  30 वर्षो से अधिक अपना समय देने वाले व्यक्तित्व जो समाज के प्रेरणा  स्त्रोत रहे पाँच लोगो को  " माला माथुर मेमोरियल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स "  से  नवाजा गया , जिनका शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा है।    " माला माथुर मेमोरियल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स "  के सम्मान से  7th प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड  2018 में सम्मानित होने वाली शख़्सियतो में है - मिस फ्रांसिस, मिस माया डेविड, मि. शशि कपूर, मि.सुरजीत सिंह पाब्ला, मिस मिनाक्षी गुप्ता (दिल्ली).
इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन की ओर से बनाई गई नैतिक कर्त्तव्यो पर आधारित शॉर्ट  फिल्म 'व्हाई नॉट' के प्रोमो की लॉन्चिंग भी हुई, सुधीर जैन-चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन, दिनेश बज- सेक्रेटरी, अशोक जैन - कोटलर इलेक्टेड  प्रेसिडेंट, राजेश गंगवाल, नीरज गंगवाल, कमलेश जैन, जे.के.जैन को-प्रोडूयसर, राज मिर्जा-शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म का प्रोमो लॉन्च किया, जल्दी ही फिल्म प्रीमियर राजमंदिर सिनेमा हॉल में किया जायेगा, प्रीमियर के बाद शार्ट फिल्म  'व्हाई नॉट'  राजस्थान के सभी स्कूलों में दिखाई जायेगी।  समारोह में विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई , जिनमे एमजीडी गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा महिषासुर मर्दिनी नृत्य प्रस्तुत किया गया, एंजेल्स एकेडमी एवं इंडो इंटरनेशनल कल्चर सीनियर सेकण्डरी स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत पर  नृत्य प्रस्तुत किया गया, लाछी प्रजापति ने भवई नृत्य और भारती फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने 'स्कूल चले हम' गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सालेहा  गाज़ी ने किया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि के.एल.जैन - मानद सचिव, राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,सुमन शर्मा- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य महिला आयोग, राजस्थान, जयपुर रहे । कार्यक्रम  की अध्यक्षता समाज सेवी सुधीर माथुर ने की एवं साथ ही सम्मानीय अतिथि के रूप में मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी ,  रानू श्रीवास्तव  - चेयरपर्सन वीमेन विंग - फोर्टी,  अजय सिन्हा - चेयरपर्सन रघु सिन्हा माला माथुर  चैरिटी ट्रस्ट ने समारोह की  शोभा बढ़ाई।
सोमेंद्र हर्ष - सीईओ फाउंडर ने कहा, " सामाजिक सरोकारों में  शिक्षकों के सम्मान में यह सम्मान समारोह पिछले 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।  इस वर्ष  रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट , हेल्पेज इंडिया , रोटरी क्लब जयपुर - सिटीजन और थार सर्वोदय संस्थान, ग्लोबल वीमेन पावर  का सहयोग पा कर हम जयपुर एवं  राजस्थान के बाहर भी कदम रख पाए है।  किसी का साथ और विश्वास हमेशा आगे ही बढ़ाता है "

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad