वेदांता की 53 वीं वार्षिक आम सभा में हुआ ग्रुप के आगे की प्लानिंग का खुलासा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 27, 2018

वेदांता की 53 वीं वार्षिक आम सभा में हुआ ग्रुप के आगे की प्लानिंग का खुलासा


   
53rd Annual Gene ral Meeting (AGM) of Vedanta


मुंबई। वेदांता की 53 वीं वार्षिक आम सभा में एक्जिक्यूचिव चैयरमेन नवीन अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अगले तीन वर्षों में विभिन्न कारोबारों में 8 बिलियन डाॅलर का निवेश  करेगी। इससे कंपनी की आय में 2 से 3 वर्षों में करीब 50 प्रतिशत की ग्रोथ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कंपनी तूतीकोरिन प्लांट में आ रही समस्या के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील करेगी। उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड के अधिग्रहण से कंपनी के आॅयरनओर बिजनेस पर सकारात्मक प्रभाव पडने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड की क्षमता को 1.5 मिट्रिक टन से बढाकर 2.5 मिट्रिक टन किया जायेगा। पिछले तीन वर्षों में कंपनी की ब्याज लागत कम होकर 8 प्रतिशत वार्षिक से नीेचे आ गई है। कंपनी का डेब्ट टू ईबिटा रेश्यो  0. 9 प्रतिशत रहा है। अग्रवाल ने बताया कि गोवा में प्लांट को लेकर चल रही है दिक्कतों से 70 हजार लोगों के रोजगार पर प्रभाव पड रहा है। उन्होंने नई मिनरल पाॅलिसी को इंडस्ट्री के लिए उत्साह जनक बताया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad