बीडीआई ग्रुप ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजी राहत सामग्री - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 5, 2018

बीडीआई ग्रुप ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजी राहत सामग्री

bdi group help keral people send heip news

भिवाड़ी। केरल में बाढ़ से आई तबाही में अपना घर परिवार खो बैठे लोगों की मदद के लिए गुरुग्राम की प्रतिष्ठित कंपनी ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में बीडीआई ग्रुप की ओर से अभियान चलाया गया। उन्होंने बीडीआई, सनशाइन सिटी में शिविर लगाकर राहत सामग्री एकत्र की जिसमें बीडीआई आनन्दा व अम्ब्बरम के निवासियों सहित बाहरी लोगों ने जरूरत की सामग्री दान की, जिसे बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजा जा रहा है।
 रियल एस्टेट की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक बीडीआई ग्रुप हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्य करती रही है। इसके चलते उसने केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद करने को अपना दायित्व समझते हुए अभियान चलाया। ग्रुप की ओर से लगाए गये शिविर में केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मदद की और उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार महिलाओं, बच्चों व पुरुषों के लिए वस्त्र, जूते-चप्पल, खाद्य सामग्री में दाल, चावल, आटा, बिस्कुट व तुरंत तैयार हो जाने वाले नुडल्स, पुदीना हरा, क्रोसिन, पैरासिटामॉल, बैंडेड जैसी दवाएं, सैनेटरी पैड, साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, पानी की बोतलें, मोमबत्ती व माचिस आदि जरूरत की वस्तुएं और नगदी दान कीं। भारी मात्रा में एकत्र हुई इस सामग्री को वाहनों में भरकर केरल के लिए रवाना कर दिया गया है। इसमें निवासियों का ख़ास योगदान रहा। बीडीआई ग्रुप के प्रबंध निदेशक सुमित बेरी ने कहा कि यह केरल के लिए दुख की घड़ी है। मानवता के नाते हमारा फर्ज है कि हम उनकी मदद करें। इसलिए हमने केरलवासियों की मदद के लिए शिविर लगाकर सहायता करने का निर्णय लिया जहां कोई भी व्यक्ति भोजन, वस्त्र व अन्य जरूरत की वस्तुओं के साथ आर्थिक सहायता कर सकता है। मुझे ख़ुशी है कि सभी ने इसमें अपना सहयोग दिया। हमें उम्मीद है कि हम एकजुटता से बढ़ेंगे और जरूतमंदों की मदद करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad