डिजिटल अस्पताल मणिपाल हॉस्पीटल द्वारका नई दिल्ली में शुरू - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 26, 2018

डिजिटल अस्पताल मणिपाल हॉस्पीटल द्वारका नई दिल्ली में शुरू




Manipal Hospital start digitally anabled hospital at new delhi

नई दिल्ली। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के भाग मणिपाल हॉस्पीटल्स ने डिजिटली एनैबल्ड 380 बिस्तर वाला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी ‘मणिपाल हॉस्पीटल द्वारका’’ शुरू किया। इसका मकसद सुविज्ञ टर्टियरी और क्वेटरनरी केयर मुहैया कराना है। यह अस्पताल 5,60,000 वर्ग फीट में फैला है और इसमें सात (कार्डियैक साइंसेज) मेडिकल और सर्जिकल गैसट्रोएंट्रोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, ऑनकोलॉजी सर्विसेज, ऑर्थोपेडिक्स और ज्वायंट रीप्लेसमेंट, रेनल साइंसेज -(नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी, गायनोकोलॉजी और पेडियैट्रिक्स) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हैं। मरीजों के मामले में बेहतर नतीजों के लिए यहां अग्रणी टेक्नालॉजी, अपने किस्म के अनूठे उपकरण और उन्नत सपोर्ट सेवाएं उपलब्ध हैं। इस भव्य अस्पताल का उदघाटन क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने किया। इस मौके पर आरपी उपाध्याय, आईपीएस, विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था), दक्षिण, दिल्ली पुलिस, नई दिल्ली, डॉ. सुदर्शन बल्लाल, चेयरमैन - मणिपाल हॉस्पीटल्स और प्रमोद अलघरु, सीईओ - मणिपाल हॉस्पीटल्स द्वारका प्राइवेट लिमिटेड जैसी हस्तियां मौजूद थीं। समूह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल्स की श्रृंखला का परिचालन करता है और इसके पास 5200 विस्तर की क्षमता हैं और इसके अस्पताल बंगलौर, मणिपाल, मैंगलोर, विजयवाडा, सलेम, गोवा और जयपुर में है। मणिपाल हॉस्पीटल द्वारका राजधानी में इस समूह का पहला हॉस्पीटल है और देश में 10वां है। इस समूह की एक इकाई क्लांग मलेशिया में है।  मणिपाल हॉस्पीटल्स के चेयरमैन डॉ. एच सुदर्शन बल्लाल ने कहा, ‘‘करीब 60 साल से उद्योग में रहने के बाद राजधानी में काम शुरू करना मणिपाल के लिए गर्व के क्षण हैं। इस अस्पताल की शुरुआत देश भर में उपस्थिति मजबूत करने के समूह के दर्शन के क्रम में है। अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों और चिकित्सा संरचना में नवीनतम के साथ यह अस्पताल नैतिक और मरीज केंद्रित तरीके से विश्व स्तर की क्लिनिकल सेवाएं मुहैया कराने की मणिपाल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad