अक्टूबर माह में मलेशियन क्रूड पाम आयल के निर्यात में 14.1 प्रतिशत की कमी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 1, 2018

अक्टूबर माह में मलेशियन क्रूड पाम आयल के निर्यात में 14.1 प्रतिशत की कमी


In October Malaysian crude palm oil export down 14.1 %


जयपुर। कार्गो सर्वेयर इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज के सर्वे के अनुसार अक्टूबर माह में मलेशिया से मलेशियन क्रूड पाम ऑयल के निर्यात में 14.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।अक्टूबर माह में मलेशियन क्रूड पाम आयल का निर्यात 14.1 प्रतिशत घटकर 1398418 टन रहा है जबकि​ सितंबर माह में यह 1628070 टन रहा है। सर्वे में जनवरी से सितंबर 2018 तक के  आंकड़े दर्शा रहे हैं कि मलेशियन पाम क्रूड ऑयल का निर्यात 3.6 प्रतिशत बढ़कर 18.27 मिलियन टन​ रहा जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 17.63 मिलियन टन था।
मलेशियन सरकार वर्ष 2019 की पहली तिमाही में crude palm oil में सकारात्मक रुख देख रही है। क्योंकि हाल ही में मलेशिया ने भारत , चीन, यूरोप और अफ्रीका के साथ राजनीतिक गठजोड़ मजबूत किया है। इस संदर्भ में मलेशियन सरकार ने कई देशों के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं। मलेशिया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण करार भारत के साथ हुआ है। इसके तहत 1 जनवरी 2019 से भारत palm oil पर आयात शुल्क 44% से घटाकर 40%और प्रोसैस्ड palm oil पर आयात शुल्क 54% से घटाकर 50% करने जा रहा है। इससे भारत में क्रूड पाम ऑयल तेल की कीमतें​ घटेगी और आयात बढ़ेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad