NCDEX ने नवंबर माह के लिए नये वायदा और कॉल पुट ऑप्शन लॉन्च किए - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 31, 2018

NCDEX ने नवंबर माह के लिए नये वायदा और कॉल पुट ऑप्शन लॉन्च किए



NCDEX launch new future contracts and options for November



जयपुर। देश के प्रमुख एग्री कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने नवंबर माह के लिए नए वायदा और कॉल पुट ऑप्शन लॉन्च किए हैं। इस संबंध में एनसीडीईएक्स ने एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में एनसीडीईएक्स ने कमोडिटी के डिलीवरी सेंटर और प्रीमियम व डिस्काउंट की लिस्ट भी जारी की है।
यह नए वायदा contract शुरू हुए नवंबर माह के लिए
नए वायदे में बारले जयपुर एक्सपायरी 20 मई, 2019, Castor seed एक्सपायरी 19 मार्च 2019, chana एक्सपायरी 16 April 2019, 29 mm cotton
एक्सपायरी 20 मई 2019, क्रूड पाम ऑयल एक्सपायरी​ 29 मार्च 2019, coriander एक्सपायरी 16 अप्रैल 2019, ग्वार गम एक्सपायरी 19 मार्च 2019, ग्वार सीड 10 एक्सपायरी 19 मार्च 2019, जीरा एक्सपायरी 19 मार्च 2019, कपास एक्सपायरी 29 नवंबर 2019, maize feed/ industrial grade एक्सपायरी 19 मार्च 2019, pepper एक्सपायरी 19 मार्च 2019, rapeseed -mustard seed एक्सपायरी 20 मई 2019, सोयाबीन
एक्सपायरी 16 अप्रैल 2019, रिफाइंड सोया ऑयल एक्सपायरी 20 जून 2019, turmeric एक्सपायरी 20 जून 2019 और wheat एक्सपायरी 19 मार्च 2019 हैं।
इन कमोडिटी में कॉल पुट ऑप्शन उपलब्ध
नवंबर माह में chana एक्सपायरी 10 April 2019, ग्वार सीड 10 एक्सपायरी 27 फरवरी 2019, ग्वार गम एक्सपायरी 8 मार्च 2019, सोयाबीन
एक्सपायरी 10 अप्रैल 2019 और रिफाइंड सोया ऑयल एक्सपायरी 10 जून 2019 में कॉल पुट ऑप्शन उपलब्ध हैं।

अधिक जानकारी के लिए
एनसीडीईएक्स की वेबसाइट पर सर्कुलर NCDEX/TRA DING-071/2018     देख सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad