इण्डिया ब्राइडल फैशन वीक ने जयपुर में लांच किया आईबीएफडब्ल्यू वैडिंग स्टोर - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 31, 2018

इण्डिया ब्राइडल फैशन वीक ने जयपुर में लांच किया आईबीएफडब्ल्यू वैडिंग स्टोर



India Bridal Fashion Week launches Rajasthan first IBFW Wedding Store in Jaipur



जयपुर। भारत में सबसे अधिक प्रचलित एवं हाई प्रोफाइल इण्डिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) ने राजस्थान का पहला वैडिंग स्टोर जयपुर में लांच किया है। अनेक दिग्गज हस्तियों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने इस स्टोर का उद्घाटन किया। शहर के बीचों बीच एसबी 155 ए, गांधी नगर मोड़, मेन टौंक रोड पर यह स्टोर स्थित है, आईबीएफडब्ल्यू वैडिंग स्टोर शादी की शानदार और किफायती खरीदारी के लिए एक ऐसा स्थान है जहां पर एक छत के नीचे विभिन्न फैशन डिजाइनरों की ड्रैस और ज्वैलरी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस रंगारंग लांचिग समारोह में फैशन आयकन एवं सवाईमाधोपुर की विधायक राजकुमारी दीया कुमारी और मिस वल्र्ड टूरिज्म इशिका तनेजा भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर आईबीएफडब्ल्यू के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विजय सिंह ने कहा, ‘‘हम राजस्थान के फैशन केंद्र जयपुर में अपना स्टोर लॉन्च कर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि भारत के टियर दो और टियर तीन शहरों में लक्जरी फैशन को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। असल में हमारे ब्रांड के नए स्टोर के साथ हमने एक वैडिंग स्टोरी बनाई है जो कि गुणवत्ता में शानदार है, लेकिन सभी के लिए काफी किफायती भी है। फैशनेबल स्टोर्स के माध्यम से, इंडिया ब्राइडल फैशन वीक कई ब्रांडों और डिजाइनरों को एक साथ ला रहा है ताकि सभी दुल्हन यहां से एक अविस्मरणीय अनुभव ले जा सकें। यह रिटेल  मॉडल है, हम महत्वाकांक्षी रूप से फें्रचाइजी के माध्यम से बढऩे की योजना बना रहे हैं और शॉप इन शॉप के आधार पर कार्यरत हैं।‘‘ 
इस मौके पर सूर्यवंशी ज्वैलर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमाकांत जौहरी ने कहा, ‘‘आईबीएफडब्ल्यू के साथ जुड़ते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। जैसा कि हम सभी जानते हैं राजस्थान अपनी संस्कृति, कलात्मकता पक्ष के लिए लोकप्रिय है जहां पर कई शाही लोग और शासक अपनी परम्पराएं ले कर आये जो आज भी ज्वैलरी और वस्त्रों में देखी जा सकती हैं। राजस्थान की पारम्परिक ज्वैलरी प्राचीन पारंपरिक भारत के साथ सह अस्तित्व बनाए हुए है और यह शहरी भारत की निरंतरता का सही चित्रण है, और आईबीएफडब्ल्यू के साथ यह सहयोग राजस्थानी दुल्हन और कारीगरों की रचनात्मकता और अभिनव सौंदर्य भावना की सुंदरता को और बढ़ाएगा।‘‘
इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कहा, ‘‘यहां प्रत्येक ड्रैस इतना उत्तम दर्जे का और सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है कि मैं उनसे अपनी आँखें नहीं हटा नहीं सकती और निश्चित रूप से मैं इन आश्चर्यजनक कलाकृतियों को देख ऐसा लग रहा है मानो मैं कोई सपना देख रही हूं।‘‘
इस स्टोर में लहंगा, अनारकली, साडियों, कुर्तों का सेट, गाउन, ड्रैस, पैन्ट्स, ट्यूनिक, टॉप्स तथा देश के शीष फैशन डिजाइनर्स द्वारा तैयार किया गया विशाल संग्रह है। यह पारंपरिक और समकालीन ज्वैलरीज, क्लचेज, जूते, हैंडबैग और ब्राइडल ट्रंक सहित डिजाइनर सामान भी हैं। दुल्हन के वस्त्रों के अलावा इसमें शेरवानियां, कुर्ता सेट, शॉट्र्स, बंद गलाज, नेहरू जैकेट, ट्रउजर्स जैसे अनेक मेन्सवियर भी शामिल हैं।
आईबीएफडब्ल्यू ब्राइडल रेंज में अनन्य, प्रतिष्ठित डिजाइन हैं जो  दुल्हन को नवीनतम सेलिब्रिटी शैली और राजकुमारी जैसे दिखाने के लिए उपयुक्त है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad