टाटा हैरियर में इस्तेमाल होगा ऑल-न्‍यू 2.0 एल क्रायोटेक डिजल इंजन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 9, 2018

टाटा हैरियर में इस्तेमाल होगा ऑल-न्‍यू 2.0 एल क्रायोटेक डिजल इंजन





Tata Harrier launch All-News 2.0 L Cryotech Diesel Engine news in hindi


मुंबई  टाटा मोटर्स ने एसयूवी- टाटा हैरीअर के लिये 2.0 लीटर के सम्पूर्ण नई क्राइअटेक डीजल इंजन की पेशकश की है। क्राइअटेक क्राइअजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित है। इसने परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट के वैश्विक मानकों पर खरा उतर कर मिसाल कायम की है। इसका निर्माण प्रत्‍येक ड्राइव पर बेमिसाल रूप से परिष्‍कृत चालन दक्षता और परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिये किया गया है। यह पावरफुल 4सिलिंडर डीजल इंजन अत्‍याधुनिक इंजन मैनेजमेंट सिस्‍टम से सुसज्जित है। इसके एक्‍जॉस्‍ट ऑफ्टर ट्रीटमेंट सिस्‍टम्‍स बेहद कम कार्बन उत्‍सर्जित करते हैं। मल्‍टी ड्राइव मोड्स टाटा मोटर्स के उत्‍पाद डीएनए का हिस्‍सा हैं और क्राइअटेक इंजन मल्‍टी ड्राइव मोड्स को ईएसपी के टेरेन रिस्‍पॉन्‍स मोड्स के साथ मिलाकर इसे अगले स्‍तर पर ले जाता है। ऐडवांस्‍ड इलेक्‍ट्रॉनिकली कंट्रोल्‍ड वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर (ईवीजीटी) किसी भी रास्‍ते पर उत्‍कृष्‍ट पावर और पिकअप सुनिश्चि करेगी। क्राइअटेक की पेशकश लो फ्रिक्‍शन वॉल्‍व ट्रेन आर्किटेक्‍चर और एक ऐडवांस्‍ड ईजीआर के साथ की गई है, ताकि बेमिसाल ईंधन दक्षता प्रदान की जा सके और उत्‍सर्जन की सख्‍त अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके। इस इंजन को कठिन परिश्थितियों में मजबूत कार्यप्रदर्शन के लिए टाटा हैरीअर पर व्‍यापक रूप से जांचा-परखा गया है, और इसकी दक्षता को बेहतर बनाते हुये इसे दमदार परफॉर्मेंस पाने के अनुकूल बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad