देश के मध्य क्षेत्र में चावल भंडार गत माह के मुकाबले रहा कम - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 21, 2018

देश के मध्य क्षेत्र में चावल भंडार गत माह के मुकाबले रहा कम


 
India's Rice Stock in Central Pool is Down From Last Month




नई दिल्ली। फूड इंडिया कॉरपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार मध्य क्षेत्र में भारत का चावल भंडार 1 अक्टूबर 2018 तक गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 19.2 प्रतिशत बढ़कर 19.74 million टन रहा है। गत वर्ष की समान अवधि में यह 16.54 million टन रहा था। वहीं मध्य क्षेत्र में भारत का चावल भंडार 1 सितंबर 2018 में दर्ज 22.61 million टन के मुकाबले 12.6 प्रतिशत कम रहा है। चावल का सबसे ज्यादा भंडार तेलंगाना में (18.0 लाख टन) फिर आंध्र प्रदेश (16.18 लाख टन), हरियाणा में (11.65  लाख टन) और उत्तर प्रदेश में (11.53 लाख टन) है। देश के मध्य क्षेत्र में चावल का सबसे ज्यादा भंडार फरवरी महीने में 33.96 million टन रहा
था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad