बाढ़ से प्रभावित हुआ उत्पादन, घट सकता है कॉफी का निर्यात - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 27, 2018

बाढ़ से प्रभावित हुआ उत्पादन, घट सकता है कॉफी का निर्यात


Coffee production of India affected by lower production



नई दिल्ली। देश के कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में आई बाढ़ के कारण कॉफी का उत्पादन प्रभावित हुआ है और इससे आशंका है कि इसका निर्यात घट सकता है। coffee exports Association के अनुसार वर्ष 2019 में देश का कॉफी निर्यात 8% गिरकर 5 वर्षों में सबसे कम होकर 230000 रह सकता है। गौरतलब है कि देश का 90% कॉफी उत्पादन कर्नाटक और केरल राज्य में होता है। उन राज्यों में आई बाढ़ के कारण कॉफी उत्पादन प्रभावित हुआ है।
निर्यात में गिरावट के चलते कॉफी की वैश्विक कीमतों को बल मिल रहा है। एसोसिएशन के अनुसार 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले कॉफी मार्केटिंग वर्ष 2018 - 19 में कॉफी का उत्पादन
310000 टन रह सकता है। जबकि बाढ़ से पूर्व का अनुमान 400000 टन का था। कॉफी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर को समाप्त हुए कॉफी मार्केटिंग वर्ष 2017 - 18 देश में 316000 टन कॉफी का उत्पादन हुआ। इसमें 221 लाख टन रॉबस्टा और 95000 टन अरेबिका का उत्पादन हुआ।
वर्तमान में कॉफी का कैरी फॉरवर्ड स्टॉक 20000 टन है जो कि पिछले वर्ष करीब 60000 टन था। इस कारण से कॉफी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad