बीएसई को एक टन के कोपर कॉन्ट्रेक्ट लॉन्च करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 27, 2018

बीएसई को एक टन के कोपर कॉन्ट्रेक्ट लॉन्च करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली



Bse get approval of copper contract



मुंबई। बीएसई को उसके डेरिवेटिव्ज सेगमेंट में 1 मेट्रिक टन के कोपर कॉन्ट्रेक्ट्स लॉन्च करने के लिए सेबी से मंजूरी प्राप्त हो गई है। कोपर कॉन्ट्रेक्ट्स 2 नवंबर 2018 से लॉन्च किये जायेंगे। कॉन्ट्रेक्ट का प्रारंभिक दिन लॉन्चिंग महिने का प्रथम दिन तथा समाप्ति दिन कॉन्ट्रेक्ट समाप्ति महिने का आखिरी दिन रहेगा। कॉमोडिटी ट्रेडिंग सेशन सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से रात 11.55 बजे तक रहेगा। कोपर कॉन्ट्रेक्ट का आपूर्ति केंद्र एक्सचेंज नियुक्त भीवंडी स्थित वेयरहाउस रहेगा।
बीएसई के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ आशिषकुमार चौहाण ने कहा है कि, ``बीएसई का लक्ष्य सबसे अधिक अनुपालनयुक्त एक्सचेंज बने रहने का तथा कॉमोडिटीज क्षेत्र में प्राइस सेंटर के तौर पर उभरने का है। एक्सचेंज प्रभावी लागत, सुविधाजनक तथा अनुशासित फ्रेमवर्क पर विचार कर रहा है, जिससे सभी बाजार प्रतिभागियों की सहायता मिल सकेगी।''

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad