एमसीएक्स ने जारी की वर्ष 2019 के लिए छुट्टियां - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 14, 2018

एमसीएक्स ने जारी की वर्ष 2019 के लिए छुट्टियां



Mcx holidays in 2019 in hindi

जयपुर। एमसीएक्स ने वर्ष 2019 के लिए छुट्टियां घोषित की हैं। एमसीएक्स द्वारा इस संबंध में जारी किये गये सर्कुलर के अनुसार नये साल के पहले दिन 1 जनवरी 2019 मंगलवार को र्मोनिंग सेशन खुलेगा और इवनिंग सेशन बंद रहेगा। 4 मार्च महाशिवरात्री सोमवार को मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 21 मार्च गुरुवार होली पर र्मोनिंग सेशन बंद रहेगा और इवनिंग सेशन खुलेगा।    
18 अप्रेल बुधवार महावीर जयंती को र्मोनिंग सेशन बंद रहेगा और इवनिंग सेशन खुलेगा। 19 अप्रेल शुक्रवार को गुड फ्राईडे पर र्मोनिंग सेशन और इवनिंग सेशन बंद रहेगा। 1 मई बुधवार को महाराष्ट्र दिवस पर र्मोनिंग सेशन बंद रहेगा और इवनिंग सेशन खुलेगा। 5 जून बुधवार को ईद उल फितर पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 12 अगस्त पर बकरीद पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 15 अगस्त गुरुवार स्वतन्त्रता दिवस पर  र्मोनिंग सेशन और इवनिंग सेशन बंद रहेगा। 2 सितम्बर बुधवार को गणेश चतुर्थी पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 
10 सितम्बर मंगलवार मोहरर्म पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 2 अक्टूबर बुधवार गांधी जयंति पर मोर्निंग सेशन और ईवनिंग सेशन बंद रहेगा। 8 अक्टूबर मंगवार को दशहरा पर्व पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 28 अक्टूबर सोमवार को दीपावली-बलीप्रतिपदा पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 12 नवम्बर मंगलवार को गुरू नानक जयंति पर मोर्निंग सेशन बंद रहेगा और ईवनिंग सेशन खुलेगा। 25 दिसम्बर  बुधवार को क्रिसमस मोर्निंग सेशन और ईवनिंग सेशन बंद रहेगा। मोर्निंग सेशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और ईवनिंग सेशन शाम 5 बजे रात करीब 11.55 तक चलता है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad