एक्सॉनमोबिल ने लांच की दोपहिया इंजन आयल की मोबिल सुपर मोटो रेंज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 6, 2018

एक्सॉनमोबिल ने लांच की दोपहिया इंजन आयल की मोबिल सुपर मोटो रेंज


Exxonmobil lunch two wheeler engine oil mobile supermoto range in India



नई दिल्ली। एक्सॉनमोबिल ने  खुलासा किया कि इसकी पूर्ण स्वामित्व की सम्बद्ध कंपनी, एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोबिल सुपर मोटो लांच लिया है. उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी के लुब्रिकेंट्स की इस रेंज को विशेष तौर पर हर प्रकार के दोपहिया मोटर वाहनों में इंजन, ट्रांसमिशन और क्लच के लिए असाधारण सफाई तथा सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। 
ऑटोमोबाइल उद्योग के समान ही दोपहिया मोटर वाहन व्यवसाय काफी तेजी से विकास कर रहा है और खरीदने में सुविधा के अतिरिक्त लाभ के कारण भारत के हर हिस्से में यह बेहद प्रचलित हो रहा है. इसकी बढ़ती मांग और उपयोग के साथ ही दोपहिया वाहनों के इंजन के रखरखाव के प्रति लोगों का ध्यान भी बढ़ा है।
भारत की विविधतापूर्ण जलवायविक परिस्थितियों, उबड़-खाबड़ रास्ते और सभी क्षेत्रों में भारी यातायात को देखते हुए ऐसे उत्पादों का होना आवश्यक है जो बढ़िया परफॉरमेंस कयाम रखने और इंजन की लाइफ बढ़ाने में सक्षम हों. मोबिल सुपर मोटो को लम्बी इंजन लाइफ और सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे भारत में सफ़र करने का तरीका और अहसास बदल जाता है.
एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दीपंकर बनर्जी या कहा कि, “भारत दुनिया में दोपहिया वाहनों के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जहां सुविधा और खरीद की आसानी पर ज्यादा फोकस किया जाता है. ऐसे में हमें बाइक्स और स्कूटर्स के लिए अपना मोबिल सुपर मोटो लांच करके भारतीय बाज़ार के लिए विश्वस्तरीय लुब्रिकेंट की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करके गर्व का अनुभव हो रहा है.”
इस लांच के विषय में और विस्तार से बताते हुए एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ऑफ़ मार्किट डेवलपमेंट (इंडिया), कपिल मित्तल ने कहा कि, “आज भारतीय उपभोक्ता अपने वाहनों के टिकाऊपन को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग है. ड्राइविंग की अवस्थाओं और तामपान की व्यापक विविधता में वाहन को सुरक्षा प्रदान करने की मोबिल सुपर मोटो की क्षमता की बदौलत उपभोक्ताओं को दिन-ब-दिन मानसिक शान्ति उपलब्ध होती है.”
मोबिल सुपर मोटो रेंज स्कूटर्स और बाइक्स के लिए उपयोगी और उपलब्ध है. इस रेंज में मोबिल सुपर मोटो 10W30, 10W40, 20W40और 20W50 केवल स्कूटर्स के लिए 10W30सम्मिलित हैं. इस रेंज की कीमत रु.304 से रु.434 तक है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad