साधारण बीमा उद्योग में केन्द्र सरकार की नीतियों के विरूद्व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से धरना एवं प्रदर्शन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 19, 2018

साधारण बीमा उद्योग में केन्द्र सरकार की नीतियों के विरूद्व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से धरना एवं प्रदर्शन



जय​पुर। साधारण बीमा क्षेत्र की सार्वजनिक कम्पनियों से सम्बद्व तमाम कर्मचारी व अधिकारी संगठनों ने एकजुट होकर साधारण बीमा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सरकार व जीआईपीएसए की सार्वजनिक उद्योग विरोधी नीतियों व कर्मचारी हितों के प्रति नकारात्कमता के विरोध में नेशनल इन्शुरेंस कम्पनी के अंबेडकर सर्कल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में धरना दिया एवं भोजनावकाश में निम्न मुद्दों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया । इनकी मांग
सार्वजनिक क्षेत्र की सभी साधारण बीमा कम्पनियों का एकीकरणकर एक कॉरपोरेशन की स्थापना की मांग व सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कम्पनियों में विनिवेश के रास्ते निजीकरण का विरोध,1995 स्कीम के तहत पेंशन विकल्प के एक और अवसर की मॉंग पर त्वरित निर्णय,
अगस्त 2017 से लम्बित वेतन वृद्वि पर अविलम्ब वार्ता की मॉंग, ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग का विरोध, नई भर्तियों की मॉंग,श्रम कानूनों में कॉरपोरेट सेक्टर के अनुसार बदलाव का विरोध इत्यादि है। अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की चारों साधारण बीमा कम्पनियों का एकीकरण कर एक कारपोरेशन की स्थापना की जाये तथा विनिवेश की प्रक्रिया को तत्काल बन्द किया जाये। विनिवेश का कदम भविष्य में सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों का निजीकरण करने की सरकारी साजिष है, इससे मात्र बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व बडे उद्योगपतियों को ही फायदा होगा न कि आम जनता और देष को कोई लाभ मिलेगा​। सरकार व जीआईपीएसए के उद्योग व कर्मचारी विरोधी तथा अड़ियल रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और समस्त कर्मचारी व अधिकारी एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे और वेतन समझौता व पेंशन विकल्प के एक और अवसर के अपने हक को लेकर रहेंगे। साथ ही बीमा उद्योग के सार्वजनिक स्वरूप को कायम रखने के लिये हर स्तर पर संघर्ष किया जायेगा। यह संघर्ष आज तक ही सीमित नहीं रहेगा और आने वाली 8 व 9 जनवरी को केन्द्रीय श्रम संगठनों द्वारा आहूत देशव्यापी हडताल के साथ संघर्ष को और तेज किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad