विवो ने पीयूबीजी मोबाइल क्लब ओपन2019 के साथ भागीदारी की घोषणा की - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 6, 2019

विवो ने पीयूबीजी मोबाइल क्लब ओपन2019 के साथ भागीदारी की घोषणा की




Vivo pubg



नई दिल्ली. विवो ने  टेंसेंट गेम्स और पीयूबीजी कॉर्पोरेशन के दुनिया के अग्रणी मोबाइल गेम -‘प्लेयर अननोन्स बैटल ग्राउंड्स मोबाइल’ (पीयूबीजी मोबाइल) के साथ पीयूबीजी मोबाइल क्लब ओपन 2019 के लिये टाइटल स्पॉन्सर के रूप में भागीदारी की घोषणा की है। यह विश्व के सबसे बड़े मोबाइल गेमिंग टूर्नामेन्ट्स में से एक है। पीयूबीजी मोबाइल क्लब ओपन 2019 के लिये विवो ऑफिशियल स्मार्टफोन्स प्रदान करेगाजिनका उपयोग विश्व के दस क्षेत्रों के खिलाड़ी स्प्रिंग एंड फाल स्प्लिट के माध्यम से कुल 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार जीतने के लिये करेंगे। यह वैश्विक भागीदारी विवो की उस प्रतिबद्धता को दोहराती हैजिसके अंतर्गत अर्थपूर्ण भागीदारियों के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिये गेमिंग का सुगम अनुभव प्रदान किया जाता है।

इस भागीदारी पर अपने विचार साझा करते हुए विवो इंडिया में ब्राण्ड-स्‍ट्रैटेजी के डायरेक्‍टर  निपुण मार्या ने कहा, ‘‘अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने के लिये विवो ई-स्पोर्ट्स उद्योग में अग्रणी बनने का प्रयास करता है। पीयूबीजी मोबाइल के साथ भागीदारी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैयह देखते हुए कि टेंसेंट गेम्स और पीयूबीजी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित इस अग्रणी मोबाइल गेम के विश्व में करोड़ों प्रशंसक हैं। पीयूबीजी मोबाइल क्लब ओपन 2019 यह दिखाने का बड़ा अवसर है कि विवो वैश्विक खिलाड़ियों को गेमिंग का ऐसा अनुभव देगाजो हमारे ‘एंजॉइंग द एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ विजन के अनुसार है। यह वैश्विक भागीदारी उस खोजपरक और स्टाइलिश ब्राण्ड के तौर पर विवो की स्थिति को मजबूत करेगीजो ग्राहक अनुभव को प्राथमिकता देता है।’’

टेंसेंट गेम्स के ग्लोबल पब्लिशिंग डिपार्टमेन्ट के जनरल मैनेजर विंसेंट वांग ने कहा, ‘‘हम विवो के साथ भागीदारी कर रोमांचित हैंक्योंकि खोजपरक होने और उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने में उनका कोई तोड़ नहीं है। हम भी एक खोजपरक ब्राण्ड हैं और यह भागीदारी विश्व में अपने खिलाड़ियों और प्रशंसकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने के प्रति हमारा समर्पण दर्शाती है। यह भागीदारी एक शुरूआत हैहम विवो जैसी उद्योग-अग्रणी कंपनियों के साथ भागीदारियों का मजबूत पोर्टफोलियो चाहते हैंताकि सर्वश्रेष्ठ मोबाइल गेमिंग का अनुभव प्रदान कर सकें।’’

पीयूबीजी मोबाइल स्टार चैलेंज 2018 को करीब 230मिलियन दर्शकों ने देखा था और दुबई में इसके ग्लोबल फाइनल्स के लगभग 5000 लाइव अटेंडीज थे। पीयूबीजी मोबाइल क्लब ओपन 2019 के क्वालिफाइंग राउंड की शुरूआत 22 मार्च, 2019 को होगी। स्पिं्रग स्प्लिट ग्लोबल फाइनल्स की मेजबानी इस वर्ष जुलाई में की जाएगी और दिसंबर में फाल स्प्लिट ग्लोबल फाइनल्स होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad