होण्डा ने लॉन्च की नई और पावरफुल युनिकोर्न - बीएस 6 - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

होण्डा ने लॉन्च की नई और पावरफुल युनिकोर्न - बीएस 6




Honda launches Fresh & Powerful - Unicorn BSVI





नई दिल्ली, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने  रु 93593 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर नई और पावरफुल युनिकोर्न - बीएस 6 को लांच किया है।
लॉन्च के अवसर पर मिनोरू कातो, प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘युनिकोर्न भारत में होण्डा द्वारा पेश की गई पहली मोटरसाइकल थी। अपने लॉन्च के बाद से यह इंजन रिफाइनमेन्ट एवं स्मूद परफोर्मेन्स के दृष्टिकोण से बेंचमार्क रही है। 16 सालों की विरासत केे साथ, ब्राण्ड युनिकोर्न 2.5 मिलियन से अधिक परिवारों की पहली पसंद बन गया है।’’

नई युनिकोर्न - बीएस 6 पेश करते हुए  यदविंदर सिंग गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘ज़्यादा पावर देने वाले नए आधुनिक च्ळड.थ्प् भ्म्ज् 160बब इंजन से युक्त युनिकोर्न ठैटप् होण्डा के भरोसे के साथ बेहतर परफोर्मेन्स के मानकों को उपर उठा देगी।’’

होण्डा की आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स युनिकोर्न ठैटप् को बदलाव के अगले दौर के लिए तैयार करते हैं।

युनिकोर्न - बीएस 6 भारत स्टेज कम्प्लायन्ट होण्डा के मिड-साइज़ अडवान्स्ड 160बब च्ळड.थ्प् भ्म्ज् (होण्डा इको टेक्नोलॉजी) इंजन के साथ आती है जो बेहतर परफोर्मेन्स और शानदार दक्षता देता है।

आधुनिक और प्रभावी इंजन को खासतौर पर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अच्छे लो एंड टोर्क के साथ ज़्यादा माइलेज दे। 10ः1 का कम्प्रेशन रेशिओ बेहतरीन परफोर्मेन्स देता है। नीडल बियरिंग रॉकर आर्म, स्मूद पावर डिलीवरी देता हैं, जो फ्रिक्शन के कारण होने वाले नुकसान को कम करते हैं।

नया इंजन काउंटर वेट बैलेंसर के साथ आता है जो वाइब्रेशन को कम करता है और कम से ज़्यादा तचउ पर स्मूद एक्सेलरेशन देता है।

आराम और सुविधा
नई होण्डा युनिकोर्न ठैटप् एबीएस (एंटी-ब्रेक सिस्टम) के साथ आती है जो सड़कों पर बेहतर ब्रेकिंग परफोर्मेन्स देता है।

एचईटी ट्यूबलैस टायर (लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर) छम्ॅः युनिकोर्न ठैटप् रियर एचईटी ट्यूबलैस टायर (लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर) के साथ आती है। नई टायर कम्पाउन्ड टेक्नोलॉजी के साथ, यह अनुकूल ग्रिप बनाए रखते हुए उर्जा के नुकसान को कम करती है।

हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शॉक सस्पेंशन को सीट की नीचे लगाया गया है और आधुनिक टफ एवं फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर फिक्स किया गया है। यह आरामदायक राइडिंग और उत्कृष्ट स्थिरता का अनुभव देता है।

ज़्यादा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स ;़लम्बा व्हीलबेस राइडर को आराम और सुविधा देता है। लम्बी सीट ;़24उउद्ध ज़्यादा स्पेस देती है जिससे लम्बी दूरी की यात्रा भी आरामदायक हो जाती है। यह सील चेन के साथ आती है जिससे बार-बार एडजस्टमेन्ट तथा मेंटीनेन्स की ज़रूरत कम हो जाती है। युनिकोर्न ठैटप् अब इंजन स्टॉप स्विचछम्ॅ के साथ आती है जिससे छोटे स्टॉप पर एक बटन दबा कर इंजन को आसानी से ऑफ किया जा सकता है।
प्रीमियम स्टाइल और कीमत 
चौड़ा फ्रन्ट काउल, स्मोक्ड स्क्रीन और बड़ा टैक, इसे बोल्ड लुक देते हैं। साईड कवर पर क्रोम स्ट्रोक, फ्रन्ट काउल पर क्रोम गार्निश और फ्यूल टैंक पर 3क् होण्डा विंग मार्क मोटरसाइकल को प्रीमियम अपील देते हैं। सिगनेचर टेल लैम्प डिज़ाइन और ब्लू बैकलिट मीटर कंसोल इसे शानदार बनाते हैं।
उद्योग जगत में पहली बार होण्डा युनिकोर्न ठैटप् पर 6 साल का वारंटी पैकेज छम्ॅ (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है। 
युनिकोर्न ठैटप् पर 3 रंगों- पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक और मैट एक्टिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध है।
नई युनिकोर्न ठैटप् रु 93ए593  (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad