4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की हुई खरीद, किसानों को मिले 53.48 करोड़ रुपये - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 23, 2020

4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की हुई खरीद, किसानों को मिले 53.48 करोड़ रुपये




Mustard seed buying on msp




 चंडीगढ़। 15 अप्रैल 2020 से शुरु हुई सरसों की सरकारी खरीद की ऐवज में आज हैफेड और हरियाणा वेयरहाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 5618 किसानों को 4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 53.48 करोड़ रुपये की राशी सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी गई है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता  ने बताया कि 15 अप्रैल 2020 को सरसों की खरीद शुरु होने से आज तक 64,421 किसान लगभग 1.76 लाख टन सरसों मण्डियों मे लाए है जिसमें से 48,952 ढेरियों की बोली लगाकर 1.26 लाख टन सरसों की खरीद हैफेड और हरियाणा वेयरहाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad