लालसोट में होगी डेढ़ लाख बोरी सौंफ, ऊंझा मंडी में आवक शुरू - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 9, 2020

लालसोट में होगी डेढ़ लाख बोरी सौंफ, ऊंझा मंडी में आवक शुरू






जयपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लालसोट में डेढ़ लाख बोरी सौंफ के उत्पादन के समाचार प्राप्त हो रहे हैं जबकि गत वर्ष भी इतनी ही मात्रा में सौंफ का उत्पादन हुआ था। वहीं सौंफ की प्रमुख मंडी ऊंझा में सौंफ की आवक शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण लालसोट की मंडी पिछले 22 मार्च से ही बंद चल रही है। लालसोट में लूज अनक्लीन सौंफ के भाव वर्तमान में 50 से 60 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 20 रुपए प्रति किलो कम हैं। वहीं नागौर बैल्ट में भी नई सौंफ आ रही है। निवाई में भी सौंफ पैदा होती है, लेकिन वहां भी मंडी बंद है। फिलहाल सौंफ का स्टॉक किसानों के पास ही जमा है। किसान मंडी खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में आशंका यह है कि प्रदेश की सौंफ भी जीरा के समान गुजरात के ऊंझा मंडी में बिकने के लिए जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad