रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 8000 बोरी, मार्केट 100 से 150 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 5, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 8000 बोरी, मार्केट 100 से 150 रु तेज




Coriander-arrival-in-Ramganj-Mandi


कोटा। रामगंज मंडी में धनिया की आवक 8000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज शुरुआत में 50 से 75 रु की तेजो के साथ खुले थे जो बाद में 100 से 150 रु तेज रहे ।लेवाली आज कल की अपेक्षा अच्छी रही तथा लेवाली बनने से बाजार तेज हो गए तेजी मुख्यतः हल्के चालू ईगल व बादामी मालो में रही कुछ माल तो कल बिके मालों से 200 रु ऊपर में बिकते देखे गए। मौसम आज भी बना रहा सुबह जब बाजार खुले थे अच्छी धूप खिली हुई थी लेकिन दोपहर में धनिया ऑक्शन के बाद मौसम खराब हो गया व 30 से 35 मिनिट अच्छी बारिश हुई । ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू ईगल बादामी  सहित लगभग सभी  मालों में 100 से 150 रु की तेजी के साथ सुधार पर बने रहे।। बारां मण्डी में आज धनिया की आवक 5000 बोरी की हुई भाव 100 रूपए तेज़ रहे, कोटा मंडी में आज अवकाश रहा। मध्यप्रदेश की गुना मण्डी में आवक 13000/14000/बोरी की हुई तथा भाव 100-150 रूपए तेज़ रहे यही हाल कुंभराज व बीनागंज के थे, कुंभराज 12000/13000 तथा बीनागंज3500-4000 बोरी की आवक रही, वहीं बात करे गुजरात की मंडियों की तो कमोबेश वहां भी बाज़ार औसतन 100 रूपए तेज़ रहे, गोंडल मंडी में 15000 बोरी माल पेंडिंग था उसमे से 10000 बोरी धनिया बिका वहीं राजकोट में फ्रेश 1000 बोरी आवक रही बाज़ार कमोबेश 100 रूपए (per 100 kg)सभी मंडियों मे तेज़ रहें।

बिल्टी भाव- धनिया मशीन क्लीनबादामी 5700/धनिया ईगल 6000/ रैनडैमेज 5000/5100
गुजरात 5700/तथा ईगल से अच्छा 5800/ रूपए
नेट केश बिना डिस्काउंट।
मेथी 4650/कलोंजी 17000/ अजवाइन 12500/से 16000/बोल्ड अजवाइन 18000/19000
काली सरसो एवरेज 5050/
सरसो एवरेज बोल्ड 5350/
जीएसटी पैड 2% डिस्काउंट के भाव रहे।
वहीं टैक्स अलग में पीली सरसों बारीक 6300/रूपए एवम् मोटी के 7200/रूपए रहे, कामकाज सामान्य रहें। जीरा जीएसटी अलग में गुजरात 13500/से 16500/तथा जीरा राजस्थान 14000/से 17500/ पर मजबूत बने रहे। सोंफ टैक्स अलग में 6000/11000 एवम् राजस्थान 6000/ से 12000/क्वालिटी नुसार भाव रहे। आज कोटा,बारा में निसर्ग तूफान के कारण शानदार वर्षा दर्ज की गई। इसलिए 1-2 दिन सभी जिंसो की आवक कम रहेगी।
धनिया के भाव
बादामी 4600 से 4750 रु 
ईगल4850 से 5000 रु स्कुटर
 5100 से 5350 रु
चालू रंगदार 5600 से 6600 रु
बढ़ियारंगदार 7000 से 8200 रु
 एक्स्ट्रा ग्रीन 8500 से 10500 रु
स्पेशल 11000 से 14000 रु।
स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad