एनसीडीईएक्स पर रेपसीड-मस्टर्ड सीड, गेहूं और मक्का फीड/इंडस्ट्रियल ग्रेड के ऑप्शन को सेबी की मंजूरी, 27 जुलाई से कर सकते हैं ट्रेडिंग - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 21, 2020

एनसीडीईएक्स पर रेपसीड-मस्टर्ड सीड, गेहूं और मक्का फीड/इंडस्ट्रियल ग्रेड के ऑप्शन को सेबी की मंजूरी, 27 जुलाई से कर सकते हैं ट्रेडिंग



Sebi give permission to ncdex for launch of option in rapeseed-mustard seed, wheat and maize.

जयपुर। कृषि जिंसों के सबसे प्रमुख एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर रेपसीड-मस्टर्ड सीड, गेहूं और मक्का फीड/इंडस्ट्रियल ग्रेड के ऑप्शन मे ट्रेडिंग की जा सकेगी। मुद्रा बाजार नियामक सेबी ने इसके लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान कर दी है। रेपसीड-मस्टर्ड सीड, गेहूं और मक्का फीड/इंडस्ट्रियल ग्रेड में अक्टूबर 2020 और नवंबर 2020 माह के ऑप्शन मे में ट्रेडिंग 27 जुलाई 2020 से उपलब्ध होगी। इसमें ट्रांजैक्शन शुल्क प्रीमियम वैल्यू के प्रति लाख पर ₹30 निर्धारित किया गया है। गेहूं का लाॅट साइज 10 मिट्रिक टन और टिक साइज 0.50 पैसे प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं का डिलीवरी सेंटर कोटा है। मक्का फीड/इंडस्ट्रियल का लाॅट साइज 10 मिट्रिक टन और टिक साइज 0.50 पैसे प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। अप्रैल से सितंबर माह तक इसका डिलीवरी सेंटर गुलाबबाग और अक्टूबर से मार्च माह तक इसका डिलीवरी सेंटर निजामाबाद निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रेपसीड-मस्टर्ड सीड का लाॅट साइज 10 मिट्रिक टन और टिक साइज 0.50 पैसे प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसका डिलीवरी सेंटर जयपुर है। गौरतलब है कि ऑप्शन से कमोडिटी कारोबारी के साथ आधुनिक किसान कम दरों पर अपनी पोजीशन को हैज कर पाएंगे यानी कि भावी उतार-चढ़ाव से अपना जोखिम कम कर पाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad